सर्विकल कैंसर की जांच अब कस्तुरबा गांधी अस्पताल में भी
| 8/20/2019 7:06:23 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
दिल्ली पालिका परिषद अपने अस्पतालों को सभी सुविधाओं से लैस करना चाहती है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े, इसी क्रम में मंगलवार को एनडीएमसी के कस्तुरबा गांधी अस्पताल में सर्विकल जांच केन्द्र की शुरूआत की गई। केन्द्र की औपचारिक शुरूआत उत्तरी पश्चिमी जिले के मेयर अवतार सिंह द्वारा की गई, इस अवसर पर डिप्टी योगेन्द्र वर्मा और स्टैंडिंग कमेटी के चेयअरमैन जयप्रकाश उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए मेयर अवतार सिंह ने कहा कि कस्तुरबा गांधी अस्पताल में बड़ी संख्या मातृ एवं प्रसूति के इलाज संबंधी आने वाले महिलाओं की अधिक होती है, इस लिहाज से सर्विकल कैंसर जांच केन्द्र की सुविधा होने से महिलाओं को तुंरत जांच व इलाज उपलब्ध हो पाएगा, इससे पहले एनडीएमसी के बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में भी कैंसर जांच केन्द्र की शुरूआत की गई। स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने कहा कि कस्तुरबा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए दिल्ली ही नहीं आसपास के राज्यों की ऐसी महिलाएं इलाज के लिए आती हैं, जो इलाज का महंगा खर्च वहन नहीं कर सकती हैं, इन महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए अब अस्पताल में ही सर्विकल कैंसर की जांच सुविधा शुरू की गई है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुमन मेंहदीरत्ता ने बताया कि सर्विकल कैंसर जांच की सुविधा हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन ग्राउंड फ्लोर की ओपीडी में उपलब्ध रहेगी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में ही उपलब्ध इलाज के उपकरणों से तुरंत इलाज भी शुरू किया जा सकेगा।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 554877