डिवाइस से कम होगा लकवा का असर
| 5/28/2017 7:18:32 AM

Editor :- monika

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क को नियंत्रण में करने वाला नया उपकरण विकसित किया है, इससे लकवाग्रस्त लोगों को अपने हाथों को हिलाने-डुलाने में मदद मिल सकती है। अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के नये अध्ययन के अनुसार अपने लकवाग्रस्त हाथों पर उपकरण को लगाना और हटाना सीखने वाले रोगियों ने अपने हाथों पर थोडा नियंत्रण प्राप्त किया। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि अनुसंधान में हिस्सा लेने वाले लोगों को मस्तिष्क कंप्यूटर इंटरफेस की मदद से उपकरण के उपयोग के जरिए दिमाग के स्वस्थ हिस्सों के इस्तेमाल के जरिए वे काम करने का प्रशिक्षण दिया गया, जो काम पहले जख्मी मस्तिष्क किया करते थे। ‘स्ट्रोक’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के सह-वरिष्ठ लेखक एरिक ल्यूथार्ड ने कहा, ‘‘हमने दिखाया है कि गंभीर स्ट्रोक से पीडित मरीजों को दिमाग के स्वस्थ हिस्से के इस्तेमाल के जरिए मस्तिष्क कंप्यूटर की मदद से सार्थक लाभ मिल सकता है।

सोर्स: भाषा


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 556179