आंखें हैं प्यारी, पर लापरवाही पड़ रही है भारी
| 11/23/2018 2:20:34 PM

Editor :- Mini

आंखें अनमोल हैं लेकिन इसे सहेज कर रखने में भारतीय अन्य देशों से पीछे हैं। बॉश-लांब द्वारा किए गए अंतराष्ट्रीय अध्ययन में देखा गया कि आंखों की देखभाल के संदर्भ में भारतीयों की जानकारी बेहद कम है। 43 प्रतिशत भारतीयों ने जिंदगी में कभी आंखों की जांच नहीं कराई।
अध्ययन में 11 देशों के 11 हजार लोगों को शामिल किया गया। ग्लोबल बैरोमीटर ऑफ आई हेल्थ 2012 के अनुसार आंखों से कहीं अधिक लोग ब्लडप्रेशर की जांच और वजन को लेकर गंभीर हैं, जबकि आंखों की रोशनी को भी वह खोना नहीं चाहते। 68 प्रतिशत भारतीय आंखों की जांच सिर्फ इसलिए नहीं कराते क्योंकि उनका मानना है कि आंखें जांच कराने के बाद चश्मा लगना तय है। आंखों की जांच से स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों का भी पता लगाया जा सकता है, इसकी जानकारी केवल दस प्रतिशत भारतीयों को हैं। जबकि केवल 15 प्रतिशत लोग बेहतर क्वालिटी के चश्में पहनते हैं। ग्लोबल आई हेल्थ सर्वे में 58 प्रतिशत वीडीटी (वीडियो डिस्प्ले टरर्मिनल)ऑपरेटर, 30 प्रतिशत कारपोरेट सेक्टर के कर्मचारी और 12 प्रतिशत चिकित्सा जगत के लोगों को शामिल किया। अध्ययन में ब्राजील, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इटली, जापान, रूस, स्पेन, यूके और अमेरिका के लोगों ने आंखों के स्वास्थ्य संबंधी 20 बिन्दुआें पर प्रश्न किए गए।

आंखों की पांच लापरवाही
-आंखों की परेशानी पर ही कराते हैं जांच
-नियमित स्वास्थ्य जांच में नहीं शामिल आंखें
-आंखों बताती हैं खून में ग्लूकोज का भी पता, नहीं है जानकारी
-कंप्यूटर पर अधिक समय तक रहते हुए नहीं रखते सुरक्षा का ध्यान
-देर रात तक अधिक काम और आंखों के सुरक्षा के प्रयास हैं बेहद कम

सर्वे के अन्य आंकड़े
-आंख जांच न कराने वाले 43 प्रतिशत में 69 के अनुसार उनकी आंखें ठीक हैं, जबकि 40 प्रतिशत का कहना है आंखें जांच से चश्मा पहनना पड़ेगा।
-58 प्रतिशत मानते हैं कि अगर वह देख सकते हैं तो उनकी आंखें स्वस्थ है।
-85 प्रतिशत भारतीय अच्छी क्वालिटी के चश्में नहीं पहनते
-केवल 28 प्रतिशत को हैं जानकारी कि प्रदूषण भी कर सकता है आंखें खराब

क्या कहते हैं डॉक्टर
"आंखों की देखभाल को लेकर लोगों में जागरुकता तो बढ़ी हैं, लेकिन जांच को लेकर अभी कम सक्रियता है। कंप्यूटर पर चार से पांच घंटे लगातार काम करने के बावजूद आंखों की जांच को लेकर जरूरी नहीं मानते, महत्वपूर्ण यह है कि भी है कि आंखों की कम रोशनी के इलाज के लिए अब चश्में से अधिक बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
डॉ. महिपाल एस सचदेव, नेत्ररोग विशेषज्ञ, सेंटर फॉर साइट


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557338