दो महीनों में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 409 मामले
| 3/11/2021 10:09:12 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई। रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 409 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,439 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी को 585 मामले सामने आये थे जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे। इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 565094