अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर एम्स के कोरोना हीरोज ने रक्तदान और आमजन को काढ़ा वितरण किया
| 5/12/2020 10:21:48 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
लॉक डाउन के चलते आज देश के तमाम ब्लड बैंक भयंकर रक्त की कमी से जूझ रहे है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ढील देते हुए रक्त दान शिविर कुछ नियमो के साथ करने की अनुमति भी दी। इसी को देखते है एम्स के फ्रंट लाइन कोरोना हीरोज ने सीएनसी ब्लड बैंक में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर एक स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 40 यूनिट में से 35 यूनिट कोरोना हीरोज ने दान कर मिसाल पेश की।
कैंप के आयोजक नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव ने बताया कि ये रक्त दान शिविर दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चो के साथ कोरोना मरीजों को प्लेटलेट्स की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया और साथ है साथ इस भ्रांति को भी दूर करना था कि रक्त दान करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है।
डॉ विजय गुर्जर ने बताया कि इसी भ्रांति को दूर करने और मानसिक एवम् शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए 700 लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा सराहे गए काढ़ा के पैकेट का भी वितरण किया जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद गार साबित हो रहा है। सभी व्यक्तियों को एक हफ्ते का काढ़ा वितरित किया गया।
इस कैंप में 5 महिला कोरोना हीरोज ने रक्तदान किया। ये रक्तदान सामाजिक दूरी के पूरे नियमो को मानते हुए आयोजित किया गया।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557581