मनीष सिसोदिया ने किया एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण
| 7/12/2020 9:06:58 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) का निरीक्षण किया। एलएनजेपी दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना समर्पित अस्पताल है। उपमुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर कोरोना उपचार और रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैंने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी बिना थके लगातार कोरोना रोगियों के उपचार में जुटे हुए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ सप्ताह में दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई है। इसका श्रेय इन कोरोना योद्धा हो जाता है। एलएनजेपी में लॉकडाउन की शुरुआत में आईसीयू बेड की संख्या 60 थी। अब इसे बढ़ा कर 180 कर दिया गया है। गौरतलब है कि रोगियों का उपचार करने के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने से एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ असीम गुप्ता की मृत्यु भी हो चुकी है। एलएनजेपी अस्पताल के पास एक बैंक्वेट हॉल में 100 बेड का कोरोना सेंटर भी शुरू किया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सेंटर का दौरा कर चुके हैं।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557229