बाजार में है नकली कोविड वैक्सीन, रहें सावधान
| 2/2/2022 3:33:22 PM

Editor :- Mini

वाराणसी
एक ओर पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार मान रही है। भारत में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हाल ही में इसे खुले बाजार में बेचने की बात को रही है, ताकि लोग अपनी सहूलियत से इसे खरीदकर लगवा सकें। वहीं, दूसरी ओर मुनाफाखोरों ने बाजार में नकली कोविशील्ड बेचना शुरू कर दिया है। वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ इकाई ने चार करोड़ रुपए की नकली कोविड वैक्सीन जब्त की हैं।
वाराणसी के लंका में कार्रवाई करते हुए नकली कोविशील्ड वैक्सीन कोविड वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की गई है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई वैक्सीन की कीमत लगभग चार करोड़ रुपए है, इसकी सप्लाई अन्य राज्यों में की जा रही थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज्य में कई और जगहों पर इसके रैकेट को दबोचने के लिए पुलिस काम कर रही है। कुछ अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। यूपी एसटीएफ का मानना है कि इसके तार कई दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 563713