सबसे अहम, निर्णय लेने का अधिकार

भविष्य को लेकर अकसर महिलाएं फिक्रमंद रहती हैं, अच्छा जीवन साथी और बेहतर ससुराल जैसी उम्मीदों के बीच अब आर्थिक रूप से स्वाबलंब होने की इच्छा अधिक बलवती हो गई है। इन सबके बीच सही समय पर सही निर्णय लेना अधिक जरूरी हो जाता है, जिससे भविष्य में पछताना न पडे़। जीवन के हर फैसले खुद लेने की स्वतंत्रता होने की वजह से भी इस बात की जरूरत और भी बढ़ जाती है कि समय, ग्रह और शुभ गोचर को ध्यान में रखते हुए फैसले किए जाएं।
ज्योतिषाचार्य, लाइफ कोच और हीलर अमरजीत सिंह कहते हैं कि विवाह के साथ ही महिलाएं अब कैरियर और व्यवसाय को लेकर अधिक सजग हो गई हैं, या यूं कह लिजिए कि अपने हिस्से की जमीन और आसमान तलाशने की जिद उन्हें फैसलों लेने में अधिक गंभीर बना रही है। कुंडली दिखाने के लिए आने वाले अधिकांश महिलाओं का प्रश्न आर्थिक निर्भरता से जुड़ा होता है, जिसमें से ज्यादातर एक ही प्रश्न करती हैं विवाह के बाद कैरियर जारी रह पाएगा या नहीं, जीवन साथी कैरियर में सपोर्ट करेगा या नहीं, विवाह के लिए वर्तमान जगह छोड़कर जाना होगा या यहीं कोई अच्छा रिश्ता मिल जाएगा? अमरजीत कहते हैं कि निश्चित रूप से विवाह के लिए महिलाएं अब अधिक समझौता नहीं कर रही, केवल 20 से 30 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो शादी के लिए कहीं और शिफ्ट होने को तैयार है। अब तक दो हजार से अधिक महिलाओं की कुंडली देख चुके अमरजीत सिंह ने बताया कि यही वजह है कि विवाह में देरी को भी महिलाएं आसानी से स्वीकार कर रही है। ऐसी स्थिति में भी उन्हें कुंडली की सटीक और सही जानकारी की जरूरत अधिक होती है, जिसके अनुसार ही उनके भविष्य के फैसले निर्धारित होते हैं। अमरजीत कहते हैं कि कुंडली संबंधी एक अहम जिज्ञासा अपना खुद का मकान लेने की भी होती है, कई निजी बैंक अब महिलाओं को आसान किश्तों पर लोन ले रहे हैं, इसलिए मकान या घर बनाने की चिंता केवल पुरूषों तक ही सीमित नहीं है जबकि इसमें महिलाओं की भी बाराबरी की भागीदारी हो गई है। महिलाओं की इस भूमिका को भी पुरुष भी सहजता से स्वीकार कर रहे हैं। प्रीतमपुरा निवाासी 36 वर्षीय रूकमणी दस साल पहले दिल्ली में नौकरी करने आईं, पांच साल तक नौकरी के बाद रूकमणी अपना छोटा कारोबार शुरू किया और दो साल के अंदर एक पुरुष मित्र से विवाह कर लिया, दोनों मिलकर आज एक सफल फर्म चला रहे हैं, जिसमें रूकमणी के पति की भूमिका भी बराबर की है, बिजनेस विस्तार अन्य राज्यों में करने के सिलसिले में रूकमणी कुंडली दिखाने के लिए आई, सुझाव के बाद उसने उत्तराखंड में अपनी नई यूनिट शुरू की, और दो साल में मुनाफा चार गुना बढ़ गया। पुरुषों के प्रति बराबरी का अधिकार मिलने और कंधे से कंधा मिलाकर चलने के बाद भी कुछ महिलाओं में आत्मविश्वास की कमी होती हैं, जिन्हें सही समय पर मार्ग दर्शन मिल जाएं तो सफलता हासिल करने में देर नहीं लगती। सबसे अहम यह है कि भविष्य संबंधी सटीक जानकारी के लिए महिलाएं अब खुद ज्योतिषाचार्यों से संपर्क करती हैं।

आपको भी कुंडली संबंधी किसी समस्या का सटीक समाधान चाहिए तो संपर्क करें- 8285150051
अमरजीत सिंह
ज्योतिषाचार्या, हीलर और लाइफ कोच
फोन नंबर 8285150051, 9958941117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *