कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती

Kokilaben Dhirubhai amani admitted in Dhirubhai AMBANI hospital
Kokilaben Dhirubhai amani admitted in Dhirubhai AMBANI hospital

 

New Delhi
सूत्रों के अनुसार, कोकिलाबेन अंबानी (91) उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है और अंबानी परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सीनियर सिटीजन में बढ़ती उम्र के साथ इन बीमारियों का रहता है खतरा
1. हाई ब्लड प्रेशर → हार्ट अटैक व स्ट्रोक का बढ़ा खतरा
2. हाई कोलेस्ट्रॉल → धमनियों में ब्लॉकेज और दिल की बीमारियां
3. गठिया → जोड़ों और घुटनों में दर्द व चलने-फिरने की दिक्कत
4. मोटापा → मेटाबॉलिज्म धीमा, पेट पर चर्बी जमा
5. डायबिटीज → आंख, किडनी और नसों को नुकसान
6. कैंसर → इम्यूनिटी कमज़ोर होने से खतरा बढ़ा
7. दिल की बीमारियां → ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल की वजह से
8. डिप्रेशन → अकेलापन और कमजोरी से मानसिक तनाव
👉 सीनियर सिटीजन की हेल्थ केयर को न करें नज़रअंदाज़!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *