इलाज के लिए अब गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा, नोएडा में शुरू हुआ मेदांता हॉस्पिटल

Noida, October 18, 2025:
Medanta Hospital inaugurated its state-of-the-art facility in F Block, Sector 50, Noida, on Dhanteras. Dr. Naresh Trehan, CMD, Medanta – The Medicity, and Mr. Pankaj Sahni, CEO, Medanta Hospital, were present along with 40+ media partners

नोएडा, 18 अक्टूबर 2025:
नोएडा के एफ ब्लॉक, सेक्टर 50 में आज धनतेरस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन और विशेष मीडिया सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेश त्रेहन, CMD, मेदांता – द मेडिसिटी, और श्री पंकज सहनी, CEO, मेदांता हॉस्पिटल, के साथ 40+ मीडिया पार्टनर्स मौजूद रहे।

डॉ. त्रेहन ने बताया कि अब नोएडा के लोग विश्वस्तरीय इलाज, न्यूनतम चीरा सर्जरी और उन्नत तकनीक के लिए गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं है। नोएडा मेदांता 550 बेड का है और इसमें पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर हैं। अस्पताल में कार्डियक, न्यूरो, ऑर्थोपेडिक और अन्य विभागों में उच्चतम स्तर की देखभाल उपलब्ध होगी।

हमारा लक्ष्य है हर जान अनमोल। हमारे लिए हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उसका स्वास्थ्य सर्वोत्तम होना चाहिए। नोएडा मेदांता में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और तकनीक उपलब्ध हैं, और हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर देश और विदेश में इलाज कर चुके हैं। — डॉ. त्रेहन।

मेदांता नोएडा में लगभग सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें लंग्स ट्रांसप्लांट भी शामिल है। डॉ. त्रेहन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर दिया और कहा कि 25 वर्ष की उम्र में नियमित हेल्थ टेस्ट कराना जरूरी है, ताकि किसी भी गंभीर समस्या का समय रहते पता चल सके।

श्री पंकज सहनी ने बताया कि अस्पताल जल्द ही विभिन्न पैनल और बीमा योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज कवर करेगा।

कार्यक्रम के दौरान दीवाली का आनंदमय समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर, स्टाफ और मेहमानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा अब सुलभ, भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा का नया मानक स्थापित कर रहा है, और गुरुग्राम मेदांता का मिरर बनकर लोगों को पास में विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध करा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *