संपत्ति का 75 प्रतिशत दान करेगा वेदांता ग्रुप

Ventanta group announce 75% worth of assets will donate, Anil Agarwal announce after the death of Son Agnivesh.
Ventanta group announce 75% worth of assets will donate, Anil Agarwal announce after the death of Son Agnivesh.

नई दिल्ली

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन के बाद घोषणा की है कि वे अपनी कुल संपत्ति/कमाई का 75% से अधिक हिस्सा समाज के कल्याण के लिए दान करेंगे।

📰 पूरी जानकारी

📌 घटना का संदर्भ
– अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में स्कीइंग हादसे के बाद निधन हो गया।
– इस दुखद घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वे अपने बेटे से किए वादे को निभाएंगे और अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा समाज को देंगे।

💡 उनका संकल्प
– उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कमाएंगे उसका 75% से अधिक हिस्सा समाज को देंगे।
– उनका सपना था कि हर बच्चा पढ़े, महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और युवाओं को सम्मानजनक काम मिले।
– यह संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक उत्थान के लिए है।

💰 संपत्ति और दान का पैमाना
– अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ अरबों डॉलर में आंकी जाती है।
– रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति लगभग 35,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
– इसका मतलब है कि दान का पैमाना बहुत बड़ा होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में इसका असर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *