नई दिल्ली,
सदी के महानायक अमिनाभ बच्चन की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसके साथ अभिषेक बच्चन की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव देखी गई है। सिने स्टार का इलाज मुंबइ के नानावटी अस्पताल में किया जा रहा है। कल शाम देर रात अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। महानायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके बंगले जलसा को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बॉलीवुड में अगर कोरोना की बात करें तो रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को भी कोरोना पाया गया है, वहीं अनुपम खेर के भाई और माता जी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव देखी गई है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव है, इसके बाद रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल से ही एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना योद्धाओं चिकित्सकों की हौसलाअफजाई की। अमिताभ बच्चन ने कहा कि सफेद कोट भगवान को सलाम। अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। रेखा के गार्ड को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्होंने खुद को बंगले में क्वारंटाइन कर लिया है।