साइकोसिस एक सीरियस मानसिक बीमारी है। इसमें मरीज का वास्तविकता यानि कि सच्चाई से संपर्क टूट जाता है। दूसरों के प्रति बिनावजह शक करना, आपने आपसे बातें करना और हंसना, ऐसी चीजों को देखना और सुनना जो दूसरे लोगों यानि नार्मल लोगों को दिखाई या सुनाई नहीं देती है। अजीब अजीब व्यवहार करना जैसे मारपीट करना, गाली देना, घर से भाग जाना, कूड़ा जमा करना। अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाना जैसे नहाना, कपड़े साफ करना, ब्रश करना। इस बीमारी के मरीजों में काम करने की रुचि खत्म हो जाती है और सबसे अलग थलग रहने लगता है।