नई दिल्ली,
तीन महीने के लॉकडाउन के बाद सरगंगाराम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं एक जुलाई से दोबारा शुरू हो जाएगी। इस बात की आधिकारिक घोषणा शनिवार को अस्पताल प्रशासन की तरफ से जारी की गई। एक जुलाई से सभ विभागों की नियमित ओपीडी शुरू की जा सकेगी। जहां सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच इलाज कराया जा सकेगा।
अस्पताल के बोर्ड ऑफ चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने बताया कि जिन विभागों में ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी, वह सभी कोविड ग्रीन एरिया घोषित किए जा चुके हैं। एक जुलाई से शुरू की गई ओपीडी सेवाओं के दौरान कोविड से बचाव के लिए सभी उपायों को लागू किया जाएगा। कोरोना ग्रीन एरिया ही नहीं अस्पताल के कोविड जोन में भी बचाव के सभी उपायों को बेहतर तरीके से लागू किया गया है। मालूम हो कि मार्च महीने से अस्पताल की सभी नियमित ओपीडी सेवाएं लॉकडाउन की वजह से बंद कर दी गईं थीं।