नई दिल्ली,
एम्स ट्रामा सेंटर में रविवार शाम 5.45 मिनट पर आग लग गई। ट्रामा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर ऑपरेशन थियेटर के पास धुंआ उठने की शिकायत के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर अलर्ट को सूचित किया, देखते देखते आग पूरे ग्राउड फ्लोर में फैल गई। हालांकि इस बीच कई कर्मचारी ने सूझ बूझ से खुद को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स ट्रामा सेंटर पर शाम पांच बजकर पैंतालिस मिनट पर ओटी के पास से धुंआ उठने की शिकायत मिली, जो बाद में आग में तब्दील हो गया, हालांकि मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। एम्स ट्रामा सेंटर मीडिया सेंटर के अनुसार हादसे में किसी तरह के भी घायल होने की सूचना नहीं है।