नई दिल्ली,
दिल्ली के एम्स सहित पांच मेडिकल कॉलेज को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल किया गया है। जिसमें एम्स का नाम पहले स्थान पर है। एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग हर साल एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय)द्वारा घोषित की जाती हैं। इसके तहत चिकित्सा शिक्षा, इंजीनियरिंग, कृषि और कानूनी शिक्षा फ्रेमवर्क तक सर्वोच्च संस्थानों का चयन किया जाता है। चिकित्सा शिक्षा में दिल्ली के एम्स को नंबर एक स्थान मिला है।
इंजीनियरिंग में चेन्नई के आईआईटी को पहले नंबर पर रखा गया है। चिकित्सा शिक्षा में एम्स के अलावा अन्य चार मेडिकल संस्थान भी शामिल हैं। वसंतकुंज स्थित आईएलबीएस को 11 स्थान, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज को 16 वां, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को 17वां तथा यूसीएमएस गुरूतेग बहादुर कॉलेज को 19 वां स्थान प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि एम्स आरपी (राजेन्द्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय) सेंटर नेत्र चिकित्सालय के अलावा सीएन सेंटर (कार्डियो न्यूरो सेंटर) और रोटरी क्लब कैंसर संस्थान की सेवाएं विश्व स्तर की हैं। आरपी सेंटर 1967 में डॉ. एलपी अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू किया गया था। 300 बेड के आरपी सेंटर में वर्तमान में 120 रेजिडेंट्स काम कर रहे हैं। संस्थान की रिसर्च विंग यूवी किरणों के अलावा स्टेम सेल्स आदि पर शोध कर रही है। डॉ. अतुल कुमार आरपी सेंटर के विभागाध्यक्ष हैं, जिन्हें पद्म श्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है।