तुगलकाबाद इलाके में हुई गैस रिसाव की घटना की शिकार छात्राओं का इलाज देने के लिए शनिवार को पहली बार कैट्स एम्बुलेंस सेवा को मियादी कर मरीजों को बुलाना पड़ा, दरअसल किसी बड़ी घटना के अंदेशे को देखते हुए स्कूल प्रशाशन ने आनन फानन में आस पास के सभी स्कूल बंद करा दिए. इसकी वजह से किस बच्चे को क्या परेशानी है इसका पता नहीं लगया जा सका जबकि बाद में जब एम्बुलेंस पहुंची ओह इलाके में मियादी कर बच्चो को इकठा किया गया. मालूम हो की तुगलकाबाद इलाके में क्लोरो पैरा थईने गैस का रिसाव होने की वजह से तुगलकाबाद क्षेत्र के रानी झांसी सर्वोदय विधालय की 200 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती किया गया.