नई दिल्ली,
कारगिल दिवस के अवसर पर सफदरजंग अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें पहली बार विशेषकर इस पूरे अस्पताल की सुरक्षा करने वाले एसआईएस और टीआईआरजी के करीब 250 महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने अपना ब्लड डोनेट किया।
कैंप के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र की महिला सांसद मीनाक्षी लेखी, अस्पताल के डायरेक्टर, सीनियर डॉक्टर समेत सैकड़ों स्टॉफ मौजूद दिखे।
महिला सांसद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज कारगिल दिवस के मौके पर ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया गया है जो उन जवानों के लिए है जो सीमा पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करते हैं। अस्पताल के सभी सुरक्षकर्मीयों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस ब्लड डोनेशन कैम्प में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना ब्लड डोनेट किया। उन्होंने इस ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन करने वाले अधिकारी का भी धन्यवाद दिया।
महिला सुरक्षाकर्मी पायल ने बताया कि उन्हेंअपना ब्लड डोनेट कर इतनी खुश थी मानो उसने क्या कर दिया। महिला गार्ड ने कहा कि आज लाइफ में पहली बार अपना ब्लड डोनेट किया और वो भी अपने देश के जवानों के लिए फिर से मौका मिलेगा तो फिर अपना ब्लड डोनेट अवश्य करेगीं।
सफदरजंग अस्पताल के सीनियर डॉक्टर मुकेश ने उन सभी गार्डों को धन्यवाद किया जिन्होंने अपना ब्लड डोनेट किया। उनका मानना है कि ये सभी गार्ड अभीतक हम लोगों की अस्पताल की और यहाँ आने सभी मरीज और उनके तीमारदारों की सुरक्षाकर्मी करते आ रहे हैं और आज इन्होंने अपने ब्लड उन जरूरमंद जवानों और लोगो के लिए डोनेट किया जिन्हें जीने के लिए ये ब्लड बहुत जरूरी होगा। मालूम हो कि सांसद मीनाक्षी लेखी भी ब्लड डोनेट करना चाह रही थीं, लेकिन जांच में उनका हीमोग्लोबिन 11.7 निकला, जिसकी वजह से वह रक्तदान नहीं कर पाईं।