नई दिल्ली।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे के बीच इंडियन नेवी ने एक ऐसे थर्मल गन को बनाया है जो बहुत ही किफायती है। इस इंफ्रारेड आधारित टेंप्रेचर सेंसर को इन हाउस बनाया गया है और इसकी कीमत एक हजार रुपए से कम है। इंडियन नेवी का कहना है कि इस थर्मल गन से बड़े पैमाने पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा सकती है। इसके जरिए यार्ड में दाखिल होने वालों के टेंप्रेचर को रिकॉर्ड किया जाएगा।
किफायती थर्मल गन
नेवी का कहना है कि इसकी वजह से गेट पर संतरी पर बोझ कम होगा। अभी गेट पर लंबी लाइन लग जाती है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस में तेजी से इजाफा हुआ है। बाजार में आमतौर पर थर्मल गन की कीमत ढ़ाई हजार से शुरू होती है। इसके साथ ही कई जगहों से शिकायत आ रही है कि मशीन की गुणवत्ता में कमी है। ऐसी सूरत में इंडियन नेवी द्वारा तैयार की गई थर्मल गन आम लोगों तक पहुंच बना सकती है।
कुमार पुरेन्द्र