नई दिल्ली,
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 341 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक 16,999 सैंपल कुल 16106 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हो गई है, जिसमें पटना में कोरोना से पहली मौत के साथ ही दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अभी तक बिहार का एक भी केस संक्रमण का नहीं पाया गया था। वहीं दूसरी ओर जांच सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की भागीदारी की सहमति दी है तथा साउथ कोरिया से जांच किट मंगाने पर सहमति बनाई जा चुकी है।
आईसीएमआर द्वारा रविवार सुबह दस बजे जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है। रविवार सुबह दस बजे तक संक्रमण के 341 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 26 तथा महाराष्ट्र में 60 बताई गई है। पटना के मुंगेर जिले से 38 वर्षीय एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, इसके साथ बिहार में कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं। आपदा की किसी भी स्थिति के लिए एम्स में रविवार को स्वास्थ सेवाओं का मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें यदि अधिक मरीज आते हैं तो प्रबंधन किस तरह करना है इस बात का डेमो किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी लैब और अस्पतालों को सम्बद्ध करने के साथ ही सरकार दक्षिण कोरिया से जांच किट मंगाने पर विचार कर रही है।