नई दिल्ली,
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार अब कोरोना की वजह से किसी भी कोरोना योद्धा की मौत पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अभी इस योजना के तहत अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी व लैब टैक्निशियन समेत अन्य कर्मचारियों को लाभ देने का प्रावधान था, जिसे संशोधित किया गया है। अब यदि ड्यूटी करते हुए किसी पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस, प्रिंसिपल या शिक्षक आदि की भी कोरोना की वजह से मौत होती है, तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे करीब 31 लाख गरीब लोगों ने मुफ्त राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। दिल्ली सरकार सभी को राशन मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे पब्लिक सर्विस व्हीकल (पीएसवी) चालकों के अभी तक करीब 1 लाख आवेदन आए हैं और इनके खाते में 5-5 हजार रुपये की राहत राशि भेजी जा रही है।