नई दिल्ली,
देश में वैश्विक महामारी कोविड19 के मरीजों की संख्या 3000 के पार हो गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 3501 हो गई है। वहीं, कोरोना से सात और मौतें हो गई हैं। कोरोना से मरने वालो की संख्या 98 हो गई है। शनिवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 65 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 266 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापसी कर चुके हैं।
उधर, महाराष्ट्र में शनिवार को 5 और मौते हो गई है। इसके साथ इस राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। यहां कोरोना के 490 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 445 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राजस्थान में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 200 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 445 हो गई, छह लोगों की मौत हो गई। 11 मरीज दिल्ली में कोरोना के ठीक हो चुके हैं।