नई दिल्ली,
पीजीआईएमईआर राममनोहर लोहिया के डीन और यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव सूद को चिकित्सा जगत के सर्वश्रेष्ठ बीसी रॉय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने वर्ष 2017 के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले चिकित्सकों की सूची में डॉ. राजीव सूद को भी शामिल किया है। डॉ. सूद ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल से ही जनरल सर्जरी में एमएस किया, इसके बाद एम्स से यूरोलॉजी में एमसीएच की पढ़ाई की। यूरोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. राजीव को बेहतर चिकित्सक माना जाता है। राममनोहर लोहिया अस्पताल में वह 1996 से यूरोलॉजी विभाग को संभाल रहे है। कुछ समय पहले ही उन्हें पीजीआईएमईआर के डीन के पद के लिए भी नियुक्त किया गया।