डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया की रोकथाम हेतु अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के मुख्यालय में आज अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु विभिन्न विभागों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था। शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की वार्ड समिति अध्यक्ष, सुश्री कंचन माहेश्वरी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त, श्री ए. नेडु. चेजियन; अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय हांडा; उपस्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय कुमार; कीट विज्ञानी, सुश्री पारुल जैन के अलावा विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सुश्री कंचन माहेश्वरी ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में मच्छर जनित परिस्थितियां पाये जाने पर समय रहते नियंत्रित किया जाये और सभी विभागों से मच्छर के लार्वा को प्रथम चरण में ही नियंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय निगम कर्मचारियों पर काम का ज़्यादा दबाव है क्योंकि वह अपने नियमित कार्य के अलावा कोरोना की रोकथाम संबंधी कार्य भी कर रहे है इसलिए ऐसे समय में अंतर्विभागीय सहयोग की आवयकता बढ़ जाती है। सुश्री कंचन ने कहा कि निगम द्वारा डी.बी.सी एवं फील्ड वर्करों द्वारा इन ब्रिडि़ग साइट की निरंतर जांच तो की ही जा रही हैं लेकिन इस बात की आवश्यकता है कि प्रत्येक विभाग, भवन, वर्कशॉप अपना नोडल अधिकारी तय करे जो संबधित क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम संबंधी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी हो।
अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय हांडा ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जनस्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होने बैठक में आये सभी विभागों से पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस मुहिम में अपना सहयोग करने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *