एम्स की नई आरडीए का गठन किया जा चुका है। नये कमेटी में डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही को अध्यक्ष बनाया गया है, वह कार्डियो रेडियोलॉजी में सिनियर रेजिडेंट के पद पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मेडिसन लैबोरेटरी के जूनियर रेजिडेंट डॉ. राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी के पद के लिए चुना गया है। नई टीम वर्ष 2018-19 के लिए काम करेगी। इससे पहले डॉ. विजय गुर्जर ने बीते साल एम्स के आरडीए प्रमुख पर रहते हुए संस्थान के छात्रों के लिए कई काम किए।
डॉ. अमरिंदर से मीडिया से बातचीत में बताया कि पूर्व आरडीए की तरह ही नई आरडीए भी छात्रों के हित में काम करेगी, हालांकि अभी नई कमेटी की बैठक आयोजित नहीं की गई है। आरडीए की नई टीम कार्यकारिणी की बैठक के बाद नया एजेंडा साक्षा करेगी।