नई दिल्ली
केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को लंबे समय से जारी अटकलों के बीच एम्स और आईसीएमआर के आला प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी। दोपहर बाद जारी जानकारी में एम्स के नये निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास को नियुक्त करने की सूचना जारी की गई वहीं देर शाम आईसीएमआर के नये महानिदेशक के नाम की भी घोषणा कर दी गई। डॉ. राजीव बहल को आईसीएमआर का नये निदेशक चुना गया है। डॉ. बहल विश्व स्वास्थ्य संगठन में चाइल्ड हेल्थ विशेषज्ञ के तौर पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एसीसी एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की स्वीकृति के बाद डॉ. एम श्रीनिवास को एम्स के नये निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. श्री निवास की नियुक्ति इस पद पर पांच साल के लिए की गई है। पांच साल से पहले यदि डॉ. श्रीनिवास की उम्र 65 साल होती है तो कार्यकाल स्वत: समाप्त माना जाएगा। एम्स के वर्तमान निदेशक डॉ. रनदीप गुलेरिया इसी साल फरवरी महीने में छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। डॉ. श्रीनिवास एम्स के ही पीडियाट्रिक विभाग में सर्जन के तौर पर काम कर चुके हैं वर्ष 2018 में उन्हें हैदराबाद के सांतानगर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डेपुटेशन पर भेजा गया था।