दिलदार दिल्ली ने महिला टीचर के लिए सात दिन में जुटाए २४ लाख रुपए

नई दिल्ली, पेशे के टीचर पूजा भटनागर को लम्बे समय से लिवर की परेशानी थी, दवाओं के सहारे जब काम नहीं चला तोह चिकित्षको ने लिवर बदलने के लिए कहा. सामान्य आर्थिक आय वर्ग से होने की वजह से परिवार वालो के लिए इतनी बड़ी धनराशि जुटाना मुश्किल था, ऐसे में पूजा को सही करने के लिए फण्ड रेज करने की योजना बनायीं गयी, दिलदार दिल्ली वालो की मदद से सात दिन में २४ लाख रुपए जूता लिए गए.
पूजा से इलाज में फण्ड इकठ्ठा करने में क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म इंपैक्टडॉटकॉम ने मदद की, मैक्स अस्पताल दिल्ली में बरती पूजा की मदद के लिए अरब देश सहित यूके और ऑस्ट्रेलिया के लोगो ने भी मदद की. बीमारी की वजह से पूजा ने कुछ साल पहले नौकरी भी छोड़ दी थी, चिकित्षको ने बताया की पूजा को लिवर सिरोसिस अंतिम अवस्था में है, इसलिए बिना प्रत्यारोपण किये उसकी जान नहीं बचायी जा सकती. मालूम हो की पूजा की मदद के लिए स्कूल से छात्र और स्टाफ ने भी अपना सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *