दिल्ली दंगा पीड़ितों के लिए ‘फ्री हेल्प कार्ड’ जारी

पूर्वी दिल्ली, कृष्णा नगर।
‘दिल्ली दंगो के पीड़ितों के घाव अभी भी हरे हैं। इनमें बहुत से लोग ऐसे हैं जो सरकारी अस्पतालों में जाना नहीं चाहते और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज इनके लिए संभव नही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए हमने ‘फ्री मेडिकल एंड लीगल हेल्प कार्ड’ जारी किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अस्पताल बोर्ड के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अनिल गोयल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में ये घोषणा की।
दिल्ली दंगा पीड़ितों की सहायता के लिए सेवा भारती और गोयल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ‘फ्री मेडिकल एंड लीगल हेल्प कार्ड’ जारी किया गया। डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि दंगे में पीड़ित जिन भी लोगों को यह कार्ड इशू किया जाएगा, उन्हें एक साल तक गोयल हॉस्पिटल में फ्री इलाज और कानूनी सलाह की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने गंगा विहार, भागीरथी विहार और शिव विहार क्षेत्र में पीड़ितों के यहां दौरा किया। पहले दिन 15 लोगों को यह कार्ड जारी किया गया और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया। अन्य पीड़ितों को भी यह कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही इस मुहिम से अन्य प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *