नई दिल्ली,
दिल्ली में वीकेंड कफ्यू का असर कोविड (COVID19)के मामलों पर देखा गया। बीते 24 घंटे में कोविड के मामलों में काफी कमी देखी गई। दो दिन पहले जहां एक दिन में 12 हजार मामले देखे गए थे, वहीं रविवार को जारी रिपोर्ट में कोविड के मामले घटकर 9197 हो गए हैं, जबकि संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 34 बताई जा रही है। जबकि संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 2424, जिसमें से 808 मरीज आईसीयू (ICU) में और 814 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) पर हैं, जबकि 164 कोविड मरीज वेंटिलेटर (Ventilator) पर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जारी दिल्ली के कोविड बुलेटिन में राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड के 9197 नये मरीज देखे गए। दो दिन पहले कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के पार थी, इसकी वजह वीकेंड कफ्र्यु और सख्त पाबंदियों को माना जा रहा है। संक्रमण की वजह से राजधानी में शनिवार को 34 मरीजों की मौत हो गई। कुल 2424 कोविड पॉजिटिव मरीजों का इस समय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड में 12987 बेड इस समय खाली हैं। कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बीते दो दिन से कम देखी जा रही हो लेकिन ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसके पीछे यह आशंका जताई जा रही है कि कोमोरबिडिज मरीजों को कोविड संक्रमण सात से आठ दिन बाद गंभीर लक्षणों के साथ प्रभावित कर रहा है। शनिवार को कोविड संक्रमण की वजह से 34 लोगों की मौत हुई।