नई दिल्ली
झज्जर में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को इस साल के दिसंबर महीने में शुरू कर दिया जाएगा। सभी तरह के कैंसर के मरीजों के इलाज जांच व सर्जरी के लिए बनाए गए संस्थान में अब तक केवल ओपीडी चलाई जा रही थी, शुरूआत में संस्थान में 250 बेड पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हेड एंड नेक कैंसर बचाव विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थान के आईआरसीएच विभाग के प्रमुख डॉ. जीके रथ ने इस बात का खुलासा किया।
डॉ. रथ ने कहा कि पूरी तरह कैंसर के इलाज के लिए समर्पित इस संस्थान के बनने से कैंसर की जांच व इलाज सही समय पर संभव हो पाएगा। अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। अभी तक संस्थान में केवल ओपीडी को ही चलाया जा रहा था। डॉ. रथ ने बताया कि नया सेंटर बनने से एम्स के आईआरसीएच सेंटर पर मरीजों का बोझ कम होगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी मेट्रो झज्जर तक मेट्रों की नई लाइन पहुंचाने की भी कोशिश कर रही है।