देश में कोविड-19 संक्रमण के 34,884 नए मामले दर्ज हुए- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 34,884 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण से ग्रस्त लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 पहुँच गई है। बीते 24 घंटों में 671 लोगों के इस वायरस के कारण जान गंवा देने के बाद देश में मृतक लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,273 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 6,53,750 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और देश में इस समय 3,58,692 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 671 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात मे 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुडुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु होने की बात सामने आई है।
(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *