दिल की धमनियों में रुकावट को दूर करने के इलाज को कई तरह के स्टेंट के जरिये ठीक करने वाले इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठ को सम्मानित किया गया है, सोसाइटी ऑफ़ कार्डियोवैस्कुलर एंजियोग्राफी एंड इंटरवेंशन ने डॉक्टर अशोक सेठ को ‘मास्टर इन्वेंशनलिस्ट’ सम्मान से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर केनेथ रोज़ेनफील्ड और सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर किर्क ऍन गैरोट द्वारा दिया गया. डॉ अशोक ने बायो रेसौरसाबले स्टेंट के अलावा ड्रग इलूटिंग सहित कई नए स्टेंट इस्तेमाल करने में सफलता हासिल की है, जिसके प्रयोग ऐसा पैसेफिक देशो के अलावा अन्य देशो में भी किया जाता है,