बारिश में बह गए मुंबई के डॉक्टर

मुबंई में बीते कई दिन से जारी बारिश में एक डॉक्टर की जान चली गई, पीटीआई के हवाले से चली खबर के अनुसार डॉ. दीपक अमरापुरकर मंगलवार को देर शाम अस्पताल से निकले थे, उन्होंने अपने ड्राइवर से गाड़ी एलफिंसटन रोड स्थित अपने घर की ओर ले जाने के लिए कहा, बताया जा रहा है कि डॉ. अमरापुरकर की गाड़ी किसी मेन होने में फंस गई, बुधवार देर शाम तक भी उनकी कोई खबर नहीं मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय डॉ. अमरापुरकर देर शाम द बांबे अस्पताल से अपने घर के लिए निकले थे। बुधवार सुबह तक भी उनकी कोई सूचना न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में संपर्क किया, दादर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुनील देशमुख ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने डॉ. दीपक की गाड़ी को एक खुले मेनहोल की तरफ बहते हुए देखा था, पुलिस को मेनहोल के पास से डॉ. दीपक की छतरी भी मिली है। आईएमए ने इस पूरी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि डॉ. दीपक हमारे अच्छे दोस्त थे, उम्मीद करते हैं कि उनके बारे में कहीं गई बात गलत साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *