नई दिल्ली,
इंडियन मेडिकल काउंसिल आईएमए की 96वें और सेंट्रल काउंसिल ऑफ आईएमए नेटकॉन की 82वीं राष्ट्रीय बैठक में आईएमए के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया गया। बिहार के पटना शहर के बापू सभागार ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में डॉ. शहजानंद प्रसाद सिंह को आईएमए का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। डॉ. शहजानंद बिहार के जाने माने चिकित्सक हैं एमसीआई के साथ ही डॉ. सिंह बिहार मेडिकल काउंसिल के भी सदस्य हैं। आपको प्रतिष्ठित बीसी रॉय अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. शहजानंद ऐसे सर्जन है जो गरीबों की सहायता के लिए जाने जाते हैं। डॉ. शहजानंद प्रसाद सिंह को आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पद पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे जयलाल के बाद प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ ही एमसीआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केतन देसाई सहित कई लोग उपस्थित थे। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल सहित चिकित्सा संगठनों ने डॉ. शहजानंद प्रसाद सिंह को नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी।