नई दिल्ली: देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 20,96,664 लोग ठीक हो गए हैं जिससे स्वस्थ लोगों की दर 73.91 प्रतिशत पहुच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस समय देश में 6,86,395 मरीज उपचाराधीन हैं और इनमें से केवल 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों में से 1.92 प्रतिशत गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में और 2.62 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं। देश में वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की मृत्युदर में 1.90 प्रतिशत की कमी सामने आई है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 20,96,664 मरीज इस बीमारी से इसलिए ठीक हो पाए हैं क्योंकि व्यापक रूप से जांच, मरीजों का पता लगाने और प्रभावी ढंग से इलाज की नीति को प्रभावशाली तरीके से लागू किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान 58,794 लोग ठीक हो गए हैं जिससे भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 74 प्रतिशत (73.91 प्रतिशत) हो गई है। एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामलों का पता चला है जिससे देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,36,925 हो गई है जबकि एक दिन में 977 और मरीजों की जान जाने से देश में कुल मरने वाले लोगों की संख्या 53,866 पहुँच गई है।
(भाषा)