नई दिल्ली
लाइफ कोचिंग और लाइफ काउंसलिंग के क्षेत्र में काम कर रही कंपनी मिरेकल स्प्रिचुअल हीलिंग ने अपना पहला प्रॉडक्ट बाजार में लांच किया है। मैजिक दर्द निवारक तेल को एक जनवरी को एक अनौपचारिक कार्यक्रम के दौरान लांच किया गया। इसे दुर्लभ जड़ी बूटियों के शत से तैयार किया गया है। सौ एमएल तेल की कीमत मात्र 250 रुपए है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत सरकार के स्वदेशी अपनाओं अभियान को ध्यान में रखते हुए तेल को प्राचीन और बेहद कारगर जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है। उत्पाद की सबसे बेहतर खासियत यह है कि यह अपने आप में पहला ऐसा तेल है जो गंधरहित है और चिपचिपा नहीं है। एक अनुमान के अनुसार सर्दियों में बुजुर्ग ही नहीं जवानों को भी आजकल घुटनों और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत होती है, ऐसा कैल्श्यिम की कमी की वजह से होता है। मैजिक पेन रिलिफ तेल के बारे में अब तक आए फीडबैक में लोगों ने इसे बेहद कारगर बताया है। ताज होटल के रेवन्यू विभाग में काम करने वाली सुकन्या ने बताया कि मेरे पति मनीष को लंबे समय से माइग्रेन की शिकायत थी, दवाओं और किसी भी तरह के बाम से कोई आराम नहीं हो रहा था, एक हफ्ते से मैने उन्हें मैजिक तेल लगाना शुरू किया है अब वह दर्द मुक्त जीवन जी रहे हैं।