बीजेपी नेता मेनका गांधी की आज सुबह एम्स में सर्जरी की गई, उन्हें सुबह आठ बजे ओल्ड प्राइवेट वार्ड के सातवें तल की ओटी में ले जाया गया, सर्जरी विभाग के प्रमुख द्वारा उनकी सर्जरी की गई, एक घन्टे 45 मिनट चली सर्जरी के बाद उन्हें पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया,
एम्स से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पित्त की थैली की पथरी निकाल दी गयी है और वह खतरे से बाहर है, सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव और राजेंद्र प्रसाद ने उनकी सर्जरी की, जिसमें लैप्रोस्कोपिक विधि से पथरी निकली गयी, सर्जरी के बाद के नियम के तहत अभी उनका पोस्ट ऑपरेटिव रूम में निगरानी में रखा गया है, दोपहर बाद वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री को शुक्रवार देर शाम एम्स लाया गया था, सर्जरी के दौरान उनके बेटे वरुण गांधी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, पीलीभीत में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबियत खराब हुई थी.