मैरी कॉम हेपेटाइटिस के खिलाफ जंग में शामिल हुईं

नई दिल्ली,
बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गई हैं। मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलरी के 21वें हेपेटाइटिस दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बॉक्सिंग गोल्ड चैंपियन ने बच्चों को हेपेटाइटिस पर पंच मारने के तरीके बताएं। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा किया गया। आईएलबीएस ने हेपेटाइटिस दिवस की शुरूआत येलो रिबन कैंपेन के रूप में 1998 में की थी। भारत में छह करोड़ लोग हेपेटाइटिस वायरस से संक्रमित हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल के प्रमुख हेपेटॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार सरीन ने बताया कि संक्रमण से शत प्रतिशत बचाव संभव हैं, लेकिन अफसोस है कि बच्चों को यह संक्रमण जाने अंजाने में माता पिता के जरिए मिलती है, इसलिए संक्रमण के प्रति बच्चों सहित माता पिता को भी जागरुक करने की जरूरत है। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विनय कुमार देव, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रमुख डॉ. अशोक चौहान, यूजीसी के चेअरमैन डॉ. डीपी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने बच्चो में हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ने का हौसला मजबूत करते हुए संक्रमण को तेज पंच मारने और कैरी ऑन का नारा दिया। हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आईएलबीएस अस्पताल ने दो बेवसाइट भी लांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *