नई दिल्ली,
रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई। सर्दी के आगमन के साथ ही मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जरूरतमंदो को कंबल बांटने की शुरूआत की है। इसी मुहिम के तहत 400 लोगों को रविवार को कंबल वितरित किए गए। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों की यह मुहिम गुरूकुल हैंड्स दैट हेल्प के तहत की गई है।
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनुराग मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत कॉलेज के छात्र हर वीकेंड पर जरूरमंदों को कपड़ों का वितरण करते हैं, सर्दी को देखते हुए रविवार को राजघाट और दिल्ली गेट के आसपास तकरीबन 400 लोगों को कंबल बांटे गए। इस अभियान को हैंड्स दैट हेल्प का नाम दिया गया है। जिसमें विंटर डोनेशन ड्राइव के तहत गरम कपड़ों डोनेट करने और जरूरतमंदों को इसे देने की मुहिम शुरू की गई। इस अभियान के तहत हर साल गरम कपड़ों के डोनेशन का अभियान चलाया जाता है।