नई दिल्ली,
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद भारत सरकार ने भारत की सभी सीमाएं विदेशियों के लिए बंद कर दी है। 15 अप्रैल तक दूतावास और राजदूतों के अलावा सभी विदेशी यात्रियों के वीजा देने की प्रक्रिया अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है। कोविड 19 को लेकर बुधवार को सरकार ने एक अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें ओसीआई कार्ड होल्डर के अलावा अन्य सभी विदेशी यात्रियों के भारत आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने 15 फरवरी के बाद कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात कही है।
मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार कोरोना के प्रभाव को देखते हुए 15 अप्रैल तक सरकार ने वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनो में जो यात्री कोरोना प्रभावित देशों से यात्रा करके लौटे हैं, उन्हें जल्द ही कोरेन्टाइन किया जाएगा। सरकार ने अनावश्यक विदेश यात्राओं को टालने की बात कही है। भारतीय सीमा से सटे राज्यों में सघन जांच जारी रहेगी