नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल। एम्स में डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया। सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी हो रही है, उनकी रिकवरी से डॉक्टर खुश हैं। लेकिन अभी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है। बता दें कि किडनी फेल होने की वजह से डायलिसिस पर थीं, उनका हफ्ते में तीन बार डायलिसिस किया जा रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी बदलवाने की सलाह दी थी, जिसके लिए विदेश मंत्री तैयार हो गई। उनके परिवार में ब्लड रिलेशन में कोई डोनर मैच नहीं हो रहा था, इसलिए नॉन ब्लड रिलेटेड डोनर ने किडनी दान किया है। एम्स के डॉक्टर के अनुसार डोनर और रेसिपिएंट दोनों ठीक है। एम्स के डॉक्टर वी के बंसल और वी सीनू ने सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी की। लेकिन इस सर्जरी टीम की अगुवाई एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम