नई दिल्ली,
दिल्ली के सभी निजी और प्राइवेट क्लीनिक पर अब रविवार और सरकारी अवकाश छोड़कर हर दिन वैक्सीन लगाया जाएगा। इस बावत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी क्लीनिक पर कोरोना का वैक्सीन अब प्रतिदिन दिया जाएगा, केवल सरकारी गजेटेड अवकाश और रविवार को छोड़कर किसी भी समय वैक्सीन लिया जा सकेगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के आदेश दिए हैं, जिसमें बीस बेड से अधिक सभी निजी और सरकारी क्लीनिक पर टीकाकरण सप्ताह के प्रत्येक दिन दिया जा सकेगा। केवल रविवार और गजेडेट अवकाश टीकाकरण को टाला जा सकता है। गुरूवार को देशभर में 20,63,534 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। दिल्ली में अब तक 12,65,653 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। जिसमें दो लाख 51 हजार लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।