नई दिल्ली
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को शुक्रवार सुबह एम्स लाया गया। बताया जा रहा है उन्हें सुबह दस बजे नियमित जांच के लिए एम्स में लाया गया, जहां सांस लेने में दिक्कत और घबराहट की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। देर शाम अरूण जेटली की तबियत अधिक खराब होने की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उन्हें देखने एम्स पहुंचे।
एम्स से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता नियमित जांच के लिए एम्स पहुंचे, जिसके बाद उन्हें घबराहट और सांस लेने में दिक्कत के बाद वहीं भर्ती कर लिया गया। एम्स के प्राइवेट वार्ड में पूर्व केन्द्रीय मंत्री की सेहत का हालचाल पूछने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कुछ देर के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया, हालांकि एम्स की तरफ से देर शाम तक कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया।