नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और होम-आइसोलेशन में हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी गंभीर लक्षण का अनुभव नहीं किया है। चड्ढा ने ट्विटर पर अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की घोषणा की। ‘‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अभी तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन एहतियाती उपाय के रूप में मैं अगले कुछ दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहूंगा।’’ चड्ढा ने उन लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जो पिछले कुछ दिनों में उनके सीधे संपर्क में आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है, यदि आप किसी भी लक्षण को नोटिस करते हैं, तो कृपया जांच करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें। प्रसार को रोकने के लिए अपने आप को और दूसरों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।’’ राजेन्द्र नगर से विधायक होने के नाते, चड्ढा दिल्ली सरकार में कई पोर्टफोलियो रखते हैं। वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित लोक नायक अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं। दिल्ली में बुधवार को 370 और गुरूवार को 409 कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए, जो लगभग दो महीनों में कोरोना के सबसे अधिक दैनिक आंकड़े हैं।