आरोग्य सेतु एप पर रिस्क स्टेटस दिखाने पर मिलेगा इलाज

नई दिल्ली,
सरगंगाराम अस्पताल की सामान्य ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू कर दी जाएगीं। इसमें अहम यह है कि किसी भी मरीज को अस्पताल की ओपीडी में पंजीकरण कराने के लिए आरोग्य सेतु एप में अपने रिस्क स्टेटस की जानकारी देनी होगी। अस्पताल में कोविड मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है, जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। लेकिन सामान्य मरीजों को कोविड सेक्शन से किसी तरह का खतरा नहीं होगा, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अस्पताल के चेयनमैन डीएस राणा ने बताया कि साधारण बीमारी के मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। सोमवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाया जा सकेगा। इसके लिए मरीजों को सलाह दी गई वह कि पहले वह अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लें, एप में मरीज के कोरोना रिस्क स्टेटस और पूर्व में किए गए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की जानकारी दिखाने के बाद ही पंजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *