नई दिल्ली,
दिल्ली में पॉजिटिव पाए कोरोना के एक संक्रमित मरीज से छह अन्य लोगों को संक्रमण दिया, वहीं दूसरी तरफ इटली से दिल्ली घुमने आए एक यात्री दल से जयपुर में संक्रमण पहुंचा। भारत में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हो गई है। दिल्ली के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 66 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इसके साथ ही सभी लोगों को छावला स्थित डिटेंशन केन्द्र में रखा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि इटली से यात्रा की हिस्ट्री के मरीज से अपने ही परिवार के छह लोगों को संक्रमण दिया, मरीज के संपर्क में आए 66 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। 21 से 22 फरवरी के बीच इटली का एक यात्री दल दिल्ली घुमने आया था, इस दल के एक पॉजिटिव मरीज से अपनी पत्नी, ड्राइवर सहित 16 अन्य लोगों को संक्रमित किया। इसी मरीज के संपर्क में आई एक महिला मरीज को जयपुर में पॉजिटव पाया गया है, जबकि दिल्ली के संक्रमित मरीज से उसके रिश्तेदार को आगरा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि केन्द्र सरकार ईरान से भी मेडिकल टीम भेजने पर विचार कर रही है, चिकित्सकों की मदद से सरकार ने ईरान में मेडिकल लैबोरेटरी स्थापित करने की भी बात कही है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 66 मरीजों की जांच के साथ ही संभावित मरीजों के छह किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। संभावित मरीजों को छावला के आईटीबीटी कैंप में रखा जाएगा।