इस डिजेनेरिटिव डिसीस की वजह से हुई कादर खान की मौत

नई दिल्ली,
सिने अभिनेता कादर खान की मौत एक वजह एक खास तरह की बीमारी थी, जो एक लाख में तीन से सात लोगों को ही होती है। भूलने की बीमारी पार्किंसन की एक किस्त पीएसपी यानि प्रोग्रेसिव सुप्राअनक्लियर पाल्सी में मरीज का खाने व बोलने के साथ ही समझने की क्षमता पर भी नियंत्रण नहीं रहता। प्रोग्रेसिव सुप्राअनक्लियर पाल्सी और एक अन्य तरह के रिचर्डसन सिंड्रोम को इस श्रेणी में रखा जाता है। पार्किंसन से मिलते जुलते लक्षण होने के कारण इसे पीएसपी पार्किंसोनिज्म भी कहा जाता है।
पीएसपी के अधिकांश मामले 65 साल की उम्र के बाद देखे गए हैं और चालीस साल से कम उम्र का अभी तक एक भी मरीज नहीं देखा गया। हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख और पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि पीएसपी के लक्षण पार्किंसन से भी मिलते हैं, जिसमें मरीज की आवाज में लड़खड़ाहट, कंपकंपनी, पैरों में कंपन आदि परेशानी भी मरीजों में देखी जाती है। कई बार पीएसपी के लक्षण इडियोपैथिक पार्किंसन की तरह भी होती हैं। हालांकि पीएसपी की जांच के लिए अभी तक किसी भी टेस्ट को सटीक नहीं बताया गया है, बावजूद इसके न्यूरोपैथोलॉजिक जांच की मदद से बीमारी की क्लीनिकल साक्ष्यों पर जांच की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *