डेंगू और चिकनगुनिया के साथ साथ अटैक दिल्ली वालों पर जारी है। पिछले हफ्ते जहां डेंगू के 284 मामले पॉजिटिव पाए गए, वहीं चिकनगुनिया के मामले में भी भारी इजाफा हुआ है। डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 774 तक पहुंच गया है, और अब तक चिकनगुनिया के मामले 560 हो चुके हैं। इस वीक एमसीडी द्वारा जारी रिपोर्ट में डेंगू की वजह से दो और मौत बताया गया है, इस दोनों मौत के साथ इस साल एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार कुल मौतों की संख्या 4 हो चुकी है, जबकि अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार 7 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि डेंगू का पिक सीजन सितंबर है और सितंबर की अभी शुुरूआत हुई है। पिछले साल आए कुल मामले में से 6775 लोगों को डेंगू सितंबर में ही हुआ था। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार भी पिछले साल एमसीडी के अनुसार इन दिनों तक केवल दो लोगों की मौत हुई थी, जो इस साल 4 हो गया है। इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है और बचाव पर ध्यान देते रहना चाहिए। डॉक्टर का कहना है कि इस साल बचाव पर काफी ध्यान दिया गया है, सरकारी स्तर पर, कम्यूनिटी लेवल पर, मीडिया के जरिए भी इसे कैंपेन के रूप में लिया गया है, इसका नतीजा अभी तक डेंगू कंट्रोल में दिख रहा था, लेकिन अभी खतरे का समय खत्म नहीं हुआ है।