नई दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में एक ओर कोरोना से परेशानी और दूसरी तरफ हो रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के बीच किसी की जान बचाने के लिए दिल्ली यातायात विभाग के अधिकारियों ने बेहद कम समय में एअरपोर्ट से एम्स के बीच ग्रीन कॉरिडॉर बना दिया। जिसकी सहायता से 18 किलोमीटर का रास्ता 12 मिनट में तय जो गया और ऑर्गन को बच्चे तक सही समय पर पहुंचा दिया गया। गुरूवार दोपहर 2:30 बजे टर्मिनल दो पर वड़ोदरा से इंडिगो फ्लाइट नंबर 6 ए 2512 से अंगों को दिल्ली लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के यातायात विभाग को दोपहर करीब एक बजे एअरपोर्ट से एम्स तक के बीच ग्रीन कॉरिडॉर बनाने की सूचना मिली। बताया गया एम्स में भर्ती 12 वर्षीय बच्चे को अंगों की जरूरत थी, जिसके लिए संस्थान के विशेषज्ञों ने वड़ोडरा से संपर्क साधा और बच्चे की जरूरत के अनुसार ब्रेन डेड मरीज के अंग उन्हें उपलब्ध हो गए, अब इन अंगों को सही समय पर एम्स तक पहुंचाया जाना था, जिसके लिए ग्रीन कॉरिडॉर की योजना बनाई गई और इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर ग्रीन कॉरिडॉर का खाका तैयार कर दिया गया, जिसकी मदद से 18 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में तय कर ली गई। मालूम हो कि मस्तिष्क मृत या ब्रेन डेड मानव शरीर से अंगों को निर्धारित समय तक जरूरतमंद में प्रत्योरापित किया जा सकता है।