नई दिल्ली,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सचिव को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कार्यालय को 23 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। पॉजिटिव सेक्रेटरी 19 अप्रैल तक ऑफिस आते थे, उनके कोरोना पॉजिटिव होने की किसी को खबर नहीं लगी। ऑफिसर को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकारण के बीस अन्य स्टॉफ के क्वारंटाइन कर कार्यालय को 23 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। इसकी पुष्टि प्राधिकरण की सीईओ द्वारा दी गई।
देशभर में आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित अधिकारी 19 अप्रैल तक कार्यालय आते रहे, सोमवार की सुबह कोरोना पुष्टि होने के बाद कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया। कनॉट प्लेस स्थित जीवन भारती बिल्डिंग की 14वें तल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का कार्यालय है। सोमवार को प्राधिकरण द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सचिव को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है। 23 अप्रैल को कार्यालय को दोबारा शुरू किया जाएगा।